Saturday , November 23 2024

बदलाव से बढ़ रही है BJP के वरिष्ठ नेताओं में असहजता, असंतोष कम करने के लिए RSS से उम्मीद

नई दिल्ली। भाजपा नेतृत्व द्वारा विभिन्न राज्यों में किए जा रहे बड़े बदलावों से पार्टी का एक वर्ग असहज है। खासकर सत्ता वाले राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन में पार्टी ने जिस तरह से नए चेहरों को तरजीह दी है, वह पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को रास नहीं आ रही है। हालांकि अनुशासन के चलते वह फैसले के समर्थन में खड़े हैं, लेकिन उनकी अंदरूनी नाराजगी चुनावों के समय असर दिखा सकती है।

कर्नाटक में भी येद्दुरप्पा के उत्तराधिकारी के रूप में कई वरिष्ठ नेता खुद के लिए संभावनाएं देख रहे थे। हालांकि पार्टी ने एक वरिष्ठ नेता पर ही दांव लगाया, लेकिन संघ से जुड़े नेताओं को यह बात अखर गई। नए नेता समाजवादी पृष्ठभूमि से हैं और संघ से कोई नाता नहीं रहा है। अब गुजरात में विजय रूपाणी की जगह चुने गए भूपेंद्र पटेल को लेकर भी राज्य के पार्टी के कई वरिष्ठ नेता असहज हैं। यह अंदाजा सभी को था कि इस बार रणनीति के तहत पाटीदार समुदाय से नेता चुना जाएगा। इसलिए पाटीदार समुदाय से आने वाले कई प्रमुख नेताओं के नाम चर्चा में रहे, लेकिन पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया। ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई प्रमुख पाटीदार नेताओं का असहज होना स्वाभाविक है। पटेल का यह बयान कि उनकी ही नहीं कई नेताओं की भी बस छूटी है, उनकी मायूसी को साफ करता है्।

सूत्रों के अनुसार कई राज्यों में इस तरह के फैसलों से असहज नेताओं की संख्या बढ़ रही है। हालांकि पार्टी के मानना है कि फैसले पार्टी हित में रणनीति के हिसाब से लिए जाते हैं, किसी व्यक्ति के हिसाब से नहीं। ऐसे में कुछ देर की नाराजगी भले ही हो, लेकिन ज्यादा असर नहीं पड़ता है। इसके बावजूद पार्टी पूरी तरह से सतर्क है।

अंदरूनी असंतोष से नुकसान न हो इसलिए इन नेताओं को भी संगठन स्तर पर साधा जाएगा। इस काम में पार्टी की मदद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी करेगा। पार्टी के एक प्रमुख नेता ने कहा कि भाजपा काडर आधारित पार्टी है और वहां किसी व्यक्ति के हिसाब से न तो फैसले होते हैं और न ही नाराजगी। पहले भी इस तरह के फैसले होते रहे हैं, लेकिन कोई असंतोष नहीं हुआ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch