Saturday , November 23 2024

ना गेल, ना विराट ना डिविलियर्स, गौतम गंभीर सिर्फ इस एक बल्लेबाज के लिये बनाते थे रणनीति

आईपीएल के दूसरे फेज में मैच खेले जा रहे हैं, आज विराट और रोहित की टीम का भिड़ंत है, इससे पहले केकेआर के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने उस टीम के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया, वो आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, रोहित ने केकेआर के खिलाफ 33 रन बनाये थे, केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने बताया कि हिटमैन के लिये उन्हें खास योजना बनानी पड़ती थी।

क्या कहा

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि अगर आप रोहित शर्मा को देखें, तो उन्होने केकेआर के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया है, मैंने ये भी स्पष्ट कर दिया है, कि अपनी 7 साल की कप्तानी में मैंने कभी किसी के खिलाफ योजना नहीं बनाई, फिर चाहे वो विराट कोहली, क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स हों, उन 7 सालों में मुझे सिर्फ रोहित के खिलाफ योजना बनानी पड़ती थी।

2 बार टीम को बनाया चैंपियन

गौतम गंभीर ने केकेआर की 7 साल कप्तानी की, जिसमें दो बार चैंपियन भी बनाया, गंभीर ने आगे कहा कि रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी तरह की गेंदबाजी के खिलाफ हालात की परवाह किये बिना अच्छा खेल सकते हैं।

स्पिन अच्छा खेलते हैं

गौती ने कहा कि मुझे पता था कि वो स्पिन बहुत अच्छे से खेलते हैं, वो तेज गेंदबाजों को काफी अच्छे से खेलते हैं, वो जब चाहें अग्रेसिव होकर दबदबा बना सकते हैं, चाहे कैसी भी परिस्थियां हो, उन्होने हमें बहुत सारे बुरे सपने दिये, वो चैंपियन खिलाड़ी है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बना सकता है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch