Friday , April 19 2024

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं अखिलेश यादव – मौर्य

एटा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने कार्यक्रम के तहत एटा में पहुंचे। एटा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर हमलावर होते हुए बोले कि विपक्ष जात धर्म की राजनीति करके उत्तर प्रदेश की सत्ता में आना चाहता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है। इसीलिए केंद्र में जब से मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश का विकास लगातार हो रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज सड़कों का जाल चारों तरफ फैला हुआ है। कोराना काल में जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के हित के लिए काम किया है, वह आप सबके सामने हैं। उन्होंने कहा विपक्ष बंटवारे की राजनीति कर रहा है जबकि हम विकास की बात करते हैं।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जब लोग वोट करने जाएंगे, तो उनके सामने भाजपा सरकार के द्वारा दिए गए पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना के तहत बिजली का मुफ्त कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, बीमारी में इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड और जिन घरों में शौचालय नहीं थे भाजपा सरकार ने उनको घरों में निशुल्क शौचालय बनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे वोटर भी नहीं है लेकिन जब वह 2022 के चुनाव में वोट डालने जाएंगे तो ईएमवी मशीन तक पहुंचते-पहुंचते उनका मन बदल जाएगा और वह मोदी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का ख्याल मन में लेकर भाजपा को ही दोबारा से उत्तर प्रदेश की सत्ता सौंपेंगे।  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे है कि वो 400 से ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में जीतेंगे। वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। हमने 2014 के लोकसभा चुनाव में नारा दिया था कि हम 60 से ज्यादा लोकसभा की सीट उत्तर प्रदेश में जीतेंगे और हमने 73 सीटें जीतकर अपने नारे को सच कर दिखाया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया था कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में हम 300 से ज्यादा सीटें जीत कर के आएंगे और हमने 325 सीटें जीतकर साबित भी किया कि हम अपने वादे पर खरा उतरते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमने अपने लक्ष्य को पार करते हुए लोकसभा सीटें जीती थी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की इस बार भी 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 300 पार का नारा दिया है एक बार फिर हम जनता के सहयोग से अपने वादे पर खरा उतरते हुए 300 से अधिक सीट जीतकर यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे 20 से 25 साल तक सपा बसपा की सरकार यूपी में नही आने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाता है तो उसके घर की तक की सड़क मेजर ध्यानचंद के नाम से बनाई जा रही है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch