Friday , November 22 2024

UP Exit Poll: प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में लौट रहा है योगीराज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोमवार को 7वें चरण के लिए मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा को 71-101 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, बसपा के खाते में 3-9 और कांग्रेस के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.

यूपी में 403 सीटें, बहुमत के लिए 202 सीटें जरूरी

पहला चरण (58 सीटें)- बीजेपी को 49, सपा को 8 और बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान.
दूसरा चरण (55 सीटें)- बीजेपी को 32 सीटें, सपा को 22 सीटें और बीएसपी को 1 सीट मिलती दिख रही हैं.
तीसरा चरण (59 सीटें) – बीजेपी को 48 सीटें, सपा को 11 सीटें मिलने का अनुमान है.
चौथा चरण (59 सीटें)- बीजेपी को 55, सपा को 3 और बसपा को 1 सीट मिली है.
पांचवां चरण (61 सीटें)- बीजेपी को 44, सपा को 14 सीटें, बसपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान.
छठवां चरण (57 सीटें)- बीजेपी को 43, सपा को 10 और बसपा को तीन सीटें, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान
सातवां चरण (54 सीटें)- बीजेपी को 36, सपा को 18 सीटें मिलने का अनुमान है.

 यूपी में 7 चरणों में हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

कैसे थे 2017 के नतीजे?
यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी ने 312, सपा ने 47, बसपा ने 19, अपना दल ने 9, कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय और 6 सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत हासिल की थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch