Friday , November 22 2024

हार के बाद अखिलेश का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

लखनऊ (आई वाच न्यूज़ नेटवर्क)। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद आज सुबह ट्वीट कर अपना पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है। बीजेपी की सीटों की संख्या में यह गिरावट निरंतर जारी रहेगी।

अखिलेश ने ट्वीट किया- उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल कर लिया।  राज्य विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी दलों ने 273 सीटें जीती जबकि समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों ने 125 सीटें जीती। वहीं कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि बीएसपी के उम्मीदवार को एक सीट पर सफलता मिली जबकि अन्य के खाते में दो सीटें गईं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch