Thursday , June 8 2023

कश्मीर पर भारत के सख्त संदेश के बीच दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, जयशंकर और डोभाल से मिलेंगे

कश्मीर पर बयान देने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China’s foreign minister Wang Yi ) गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

कश्मीर पर क्या बोले थे चीन के विदेश मंत्री?
दरअसल, पिछले दिनों इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक हुई थी. ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बैठक में शामिल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था, ‘कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना. इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं.’

भारत ने जताई थी आपत्ति
कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि ओआईसी के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत को लेकर जो सदंर्भ दिया, वो गैरजरूरी था और हम इसे खारिज करते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.