Thursday , November 21 2024

राज्यपाल कोश्यारी ने दी सफाई, कहा- मराठी मानुष ने अपनी मेहनत से महाराष्ट्र को बनाया

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान को लेकर चल रहे राजनीतिक विरोध के बीच राज्यपाल ने कार्यालय से बयान पर सफाई जारी किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अंधेरी में दिये गए भाषण पर सफाई जारी करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र को आगे लाने में मराठी लोगों का योगदान सबसे अधिक है. मुंबई महाराष्ट्र का गौरव है. यह देश की वित्तीय राजधानी भी है.’ साथ ही यह भी कहा, ‘मेरा मराठी लोगों को कम आंकने का कोई इरादा नहीं था. मैंने केवल गुजरातियों और राजस्थानियों के योगदान पर बात की. मराठी लोगों ने कड़ी मेहनत करके महाराष्ट्र का निर्माण किया, यही कारण है कि आज कई मराठी उद्यमी प्रसिद्ध हैं’. बता दें कि बीते शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम के दौरान मराठी लोगों को लेकर बयान दिया था, जिसपर महाराष्ट्र की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के पुत्र और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘मेरे पिता राजस्थान से थे और मेरी मां कोल्हापुर से. फिर भी उनकी पहली मुंबईकर और महाराष्ट्रीयन के रूप में हुई. मुंबई के मूल निवासियों ने सभी का प्यार और सम्मान के साथ स्वागत किया है.’ वहीं महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यपाल हैं तो कुछ भी मत बोलिये. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आपको महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है, तो बोलना बंद कीजिए. राज्यपाल एक प्रतिष्ठित और सम्मान का पद है. इसलिए आपके विरोध में बोलने से लोग कतराते हैं. परंतु आपके बयान से राज्य की जनता को दुख होता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch