Wednesday , May 31 2023

‘देश चलाना सरकार का काम है, RSS को कभी सत्ता नहीं चाहिए’ : मोहन भागवत ने ऐसा क्यों कहा

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि देश चलाना सरकार का काम है और संघ को कभी सत्ता नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जनता देश को चलाने की जिम्मेदारी कभी एक, तो कभी दूसरे को देती है… लेकिन अगर कभी जनता संघ को देश चलाने की जिम्मेदारी देगी, तो संघ देश चलाने की जिम्मेदारी नही लेगी क्योंकि देश चलाना सरकार का काम है और संघ को कभी सत्ता नहीं चाहिए.’

संघ प्रमुख ने कहा, ‘संघ संस्था नही, ऑफ द सोसायटी है… संघ अगर संगठन बनाएगा, तो सभी संगठनों को लेकर बनाएगा… सभी हिन्दू अपनी जवाबदारी पूरी करें, यह संघ की भूमिका है.’ उन्होंने कहा कि नेता कुछ नहीं करता है, बल्किन पहले समाज तैयार होता है और तब उसमें से नेता तैयार होता है. भागवत ने कहा कि कितना ही बड़ा नेता हो, लेकिन वह अकेले देश को ठीक नहीं कर सकता.

भागवत ने आगे कहा कि संगठन के नेता को स्टेटस के पीछे नही भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे लोग दिखें कि नहीं, यह गूगल सर्च पर आना जरूरी नहीं है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.