Friday , March 29 2024

यूपी में जमीन खरीदने पर रजिस्‍ट्री के स्‍टांप में इन्‍हें मिलेगी 50% की छूट, जानें डिटेल

लखनऊ।  यूपी आवास विभाग ने नई टाउनशिप नीति-2022 को गुरुवार को ऑनलाइन कर दिया है। नई नीति में लाइसेंस लेने के बाद जमीन खरीदने वाले बिल्डरों को 50 फीसदी स्टांप में छूट देने का प्रावधान किया गया है। https//awas.up.nic. in और https//www.awasbandhu.in वेबसाइट पर 21 सितंबर तक आपत्तियां और सुझाव दिए जा सकते हैं।

टाउनशिप विकसित होने वाले क्षेत्र के बीच में आने वाली ग्राम समाज या सरकारी भूमि भी बिल्डर ले सकेंगे। साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन लेने संबंधी मंजूरी आसानी से दी जाएगी। खेती या फिर अन्य उपयोग वाली जमीनों को आवासीय में बदलने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का प्रावधान है। बिल्डरों को जमीन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, लेकिन जरूरत पर सड़क नेटवर्क व लिंक मार्गों के लिए विकास प्राधिकरण भूमि का अर्जन करते हुए उपलब्ध कराएंगे। पुरानी इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति यह सुविधा नहीं थी।

ग्राम समाज, सीलिंग और अन्य सरकारी भूमि के हस्तानांतरण के लिए बिल्डरों को शासन तक नहीं भागना पड़ेगा। ऐसे मामलों को मंडलायुक्त आवेदन के 60 दिन में निस्तारित करेंगे।

नई नीति के तहत ये सहूलियतें मिलेंगी

-प्रत्यक्ष विदेश नीति (एफडीआई) के मुताबिक 100 प्रतिशत विदेशी निवेश कर सकेंगे

-परियोजना पूरा करने की अधिकतम अवधि 12 वर्ष होगी

-भूमि उपयोग परिवर्तन शुल्क में 25 से 50 और विकास शुल्क से 100 फीसदी छूट

-परियोजनाओं की स्वीकृति देने के लिए ग्रीन चैनल की व्यवस्था की जाएगी

-टाउनशिप क्षेत्र में 50 प्रतिशत तक विस्तार की अनुमति ले सकेंगे

-टाउनशिप को स्थानीय निकाय को सौंपे जाने तक नहीं देना होगा सीवर और गृहकर

-परियोजना रेरा में पंजीकृत परियोजना को नहीं देनी होगी परफारमेंस गारंटी

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch