नई दिल्ली। दिल्ली से लद्दाख के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान शनिवार शाम को बीच में से ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौट आया। इसके चलते विमान में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, विमान कंपनी का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते विमान लद्दाख नहीं जा सका, जिसकी वजह से उसे अमृतसर लैंड कराया गया था।
यात्रियों का आरोप है कि यह विमान दिल्ली से कई घंटों की देरी के बाद चला था। उन्हें बिना सूचना दिए इस विमान को वापस दिल्ली लाया गया। इसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। फिलहाल इन लोगों को यहां से हटा दिया गया है। उधर, विमान कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को रविवार सुबह 6.10 बजे एसजी 9123 फ्लाइट से लद्दाख भेजा जाएगा।