Friday , November 22 2024

20 ओवर का मैच खत्म 20 गेंदों में, टी20 इंटरनेशनल मैचों में चौथी बार हुआ ऐसा अनोखा मैच

टी20 इंटरनेशनल मैचों में महज चार बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 100 या इससे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की हो। अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप में 19 सितंबर को केन्या और कैमरून के बीच मैच खेला गया। कैमरून की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 48 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में केन्या ने 3.2 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर 50 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। केन्या के यश तलाती और शेम एनगोचे ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं रूषभ पटेल ने 14 रनों की पारी खेली, जबकि सुखदीप सिंह 26 और नेहेमियाह ओबियांबो 7 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

इंटरनेशनल टी20 में यह महज चौथा ऐसा मौका है, जबकि विरोधी टीम ने 20 ओवर के मैच में 100 या इससे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया हो। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रिया ने 2019 में टर्की के खिलाफ 2.4 ओवर (16 गेंद) में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

दूसरे नंबर पर ओमान का नाम आता है। ओमान ने इसी साल फरवरी में फिलीपीन्स के खिलाफ 2.5 ओवर (17) गेंद में ही 37 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। तीसरे नंबर पर लग्जनबर्ग है, जिसने 2019 में टर्की के खिलाफ 3.1 ओवर (19 गेंद) में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch