Thursday , March 30 2023

महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी, कहा- ‘पीएम नरेंद्र मोदी को बता दिया है’

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफे की जताकर सबको हैरान कर दिया. राजभवन की तरफ से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मैंने राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा व्यक्त की है.’ कोश्यारी ने 9 सितंबर, 2019 को महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था. इस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुंबई यात्रा के दौरान पद छोड़ने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है.

राजभवन द्वारा जारी एक बयान में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, ‘महाराष्ट्र जैसे महान राज्य- संतों, समाज सुधारकों और वीर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए एक बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात थी.’

कोश्यारी ने कहा कि पिछले तीन साल से कुछ ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता. माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है. मुझे माननीय प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है.’

मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के बारे में राज्यपाल की विवादास्पद टिप्पणी पर विवाद के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोश्यारी ने पिछले साल नवंबर में इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, राजभवन ने इस बयान को खारिज कर दिया था.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.