पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी को बुधवार को गिरप्तार कर लिया गया। इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही थीं कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में उनके समर्थक घर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। फवाद चौधरी ने ही दावा किया था कि इमरान को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस्लामाबाद पुलिस की तरफ से भी फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।
चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद ने चौधरी के खिलाफ कोहसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में समर्थक जमा हो गए। चौधरी को लाहौर में गिरफ्तार किया गया। लाहौर कोर्ट ने उन्हें इस्लामाबाद ले जाने की अनुमति दे दी है। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर गिया है।
जियो टीवी के मुताबिक फवाद की गिरफ्तारी से पीटीआई समर्थक आक्रोशित हैं। पीटीआई नेता फारूक हबीब ने कहा, यह इंपोर्टेड सरकार पागल हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। बता दें कि फवाद चौधरी का लाहौर में ठोकर नियाज बेग के पास आवास है। वहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई के कई नेता फवाद के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं।
पीटीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा था, आज रात यह सरकार इमरान खान को गिरफ्तारत कर सकती है। इसके बाद से ही समर्थक इमरान खान के घर के बाहर जमा होने लगे। वहीं फवाद चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर हिम्मत है तो सरकार गिरफ्तार करवाकर दिखाए। पाकिस्तान में सियासी संकट कोई नया नहीं है। इमरान खान के सत्ता में रहते हुए भी उनकी पकड़ प्रशासन पर कमजोर बताई जाती थी। इसके बाद उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया और चुनाव से पहले ही सरकार बदल गई। एक रैली के दौरान इमरान खान के पैर में गोली भी लगी थी।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।