Saturday , November 23 2024

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 5 नए जजों को दिलाई शपथ, SC में न्यायाधीशों की संख्या 32 हुई, अब केवल 2 पद खाली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मौजूदगी में नए जजों को शपथ दिलाई. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में 27 जज नियुक्त हैं. इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch