Thursday , March 30 2023

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर

लखनऊ। भाजपा एमएलसी मुकेश शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। उन्होंने पवन खेड़ा द्वारा की गई टिप्पणी को उपहासपूर्ण बताया है। मुकेश के साथ हजरतगंज कोतवाली में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, ब्रज बहादुर समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे।
मुकेश शर्मा ने तहरीर में लिखा है कि दिल्ली में हुये एक संवाददाता सम्मेलन में पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी पर गलत ढंग से टिप्पणी करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिता नरेन्द्र गौतम दास मोदी है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.