Thursday , March 30 2023

ओपी राजभर ने सीएम योगी और अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- बंद कमरे में रसमलाई खा रहे दोनों नेता

लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधा है. बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर हुए भोज कार्यक्रम को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.

ओमप्रकाश राजभर ने दोनों नेताओं पर हमलावर होते हुए कहा कि सीएम योगी और अखिलेश यादवजी जनता के सामने लड़ते हैं. लेकिन बंद करने में साथ बैठकर रसमलाई और चमचम का मजा लेते हैं. ओपी राजभर ने कहा ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी.

बता दें, बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर हुए दोपहर भोज कार्यक्रम में सीएम योगी व अखिलेश यादव एक साथ नजर आए थे. इस भोज कार्यक्रम में पक्ष व विपक्ष के तमाम विधायक मौजूद रहे थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.