Thursday , April 10 2025

IPS अधिकारी ने वीडियो कॉल कर व्यापारी से मांगी 20 लाख की वसूली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें…

मेरठ/लखनऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक IPS अधिकारी द्वारा वसूली मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में IPS अधिकारी व्यापारी से वसूली की पहली किस्त 20 लाख मांगते हुए दिख रहा है. वीडियो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी की पहचान अनिरुद्ध सिंह के तौर पर हो रही है. जो वर्तमान में मेरठ एसपी देहात के पद पर तैनात हैं.

भारत समाचार के संवादताता ने जब आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. वीडियो में आईपीएस अधिकारी से बात करने वाले व्यापारी की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से व्यापारी से 20 लाख रुपये मांगना कई सवाल खड़ेकर रहा है. हालांकि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि वीडियो में वसूली नहीं मांगी बल्कि यह ट्रैप था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch