Saturday , November 23 2024

भेदिया थे जीतन राम मांझी? नीतीश बोले- विपक्षी एकता के अंदर की बात BJP को बताते इसलिए 23 जून को नहीं बुलाया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर करारा हमला बोला है। सीएम नीतीश ने मांझी को अप्रत्यक्ष तरीके से घर का भेदिया करार दिया। उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी से अपनी पार्टी (HAM) को जेडीयू में मर्ज करने के लिए कहा गया था। वे नहीं सहमत हुए तो महागठबंधन से अलग हो गए। 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। अगर मांझी उस बैठक में शामिल होते तो वहां की बात जाकर बीजेपी को बता देते।

सीएम ने कहा कि उन्हें मालूम था कि वह कुछ ऐसा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की 23 जून को पटना में बैठक होने वाली है। जीतनराम मांझी अगर उस बैठक में शामिल होते तो वह पूरी बात जाकर बीजेपी को बता देते।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर यह भी कहा कि केंद्र का यह अधिकार है कि वह लोकसभा का चुनाव पहले करा सकती है। भाजपा पूर्व में ऐसा कर भी चुकी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता की बात से भाजपा ऐसा कर सकती है कि नुकसान कम से कम करने के लिए वह चुनाव पहले करा दें।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch