Tuesday , December 3 2024

सुबह ही सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ढेर कर दिए पाकिस्तान से आए 5 आतंकी; दो घंटे चला एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को सुबह ही शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के अडिशनल डीजीपी ने बताया कि ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और यहां किसी बड़े हमले की फिराक में थे। एनकाउंटर के बाद भी सर्च अभियान चल रहा है ताकि कोई और आतंकवादी यदि बचा हो तो उसे पकड़ा जा सके। इस साल कश्मीर में घुसपैठ का यह अब तक सबसे बड़ा प्रयास था, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।

इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर गोला-बारूद और हथियार बरामद किए थे। इसके अलावा ग्रेनेड भी बड़ी संख्या में मिले थे। इससे पहले 13 मई को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ को रोक दिया था, जिनका मकसद जी-20 की मीटिंग पर हमला करना था। इन लोगों को उरी सेक्टर में मार गिराया गया था। यही नहीं 6 मई को एक और 4 मई को दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया था। दोनों ही आतंकी शोपियां के रहने वाले थे और वे मार्च में ही आतंकवाद से जुड़ गए थे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch