Friday , May 3 2024

बाबर आजम ने 4 साल में विराट कोहली को पछाड़ा, पिछले वर्ल्ड कप से अब तक ये बल्लेबाज रहे सुपरह‍िट

बाबर आजम और विराट कोहली. (Getty)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी साल अपनी मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को ही जारी किया है. इसके मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछले वर्ल्ड कप के बाद शाई होप ने मचाई धूम

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला गया था. उसके बाद यानी 15 जुलाई से अब तक (29 जून) का बैटिंग रिकॉर्ड देखें, तो इसमें वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप टॉप पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाई होप ने 49 वनडे मैच खेले, जिसमें 53 के औसत से 2230 रन बनाए हैं.

मगर इस बार वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर सकी है. उसे क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं. वहां भी उसके बाहर होने के पूरे चांस दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यदि ICC की टॉप-7 वनडे रैंकिंग वाली टीमों के बल्लेबाजों के रिकॉर्ड देखें, तो इसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर नजर आ रहे हैं.

टॉप-7 रैंकिंग वाली टीमों में बाबर का रहा जलवा

इस समय वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज है. उसके बाद टॉप-7 में क्रमशः पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हैं. 9वें नंबर की अफगानिस्तान ने भी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई किया है. जबकि 8वें नंबर की श्रीलंका टीम क्वालिफाइंग मुकाबले खेल रही है.

ICC की टॉप-7 वनडे रैंकिंग वाली टीमों के बल्लेबाजों में पिछले वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अब तक बाबर आजम ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक कुल 28 मुकाबले खेले, जिसमें 72 के शानदार औसत से 1876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक जमाए हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 38 वनडे मुकाबलों में 46 के औसत से 1612 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जमाए.

WC 2019 फाइनल से अब तक बैटिंग रिकॉर्ड (टॉप-7 वनडे रैंकिंग वाली टीमें)

बाबर आजम (पाकिस्तान)  –  28 मैच   –  1876 रन    –   8 शतक
विराट कोहली (भारत)  –  38 मैच   –  1612 रन    –   5 शतक
तमीम इकबाल (बांग्लादेश)  –  39 मैच   –  1429 रन    –   3 शतक
श्रेयस अय्यर (भारत)  –  36 मैच   –  1421 रन    –   2 शतक
लिटन दास (बांग्लादेश)  –  36 मैच   –  1353 रन    –   4 शतक

WC 2019 फाइनल से अब तक का ओवरऑल बैटिंग रिकॉर्ड

शाई होप (वेस्टइंडीज)  –  49 मैच   –  2230 रन    –   9 शतक
बाबर आजम (पाकिस्तान)  –  28 मैच   –  1876 रन    –   8 शतक
वृत्ति अरविंद (UAE)  –  53 मैच   –  1634 रन    –   2 शतक
असद वाला (PNG)  –  47 मैच   –  1620 रन    –   1 शतक
विराट कोहली (भारत)  –  38 मैच   –  1612 रन    –   5 शतक

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch