Friday , November 22 2024

‘सेलेक्टर भगवान नहीं हैं’, सरफराज खान का चयन नहीं होने पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने तोड़ी चुप्पी

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान का चयन नहीं होने से कई पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई से खासा नाराज चल रहे हैं. सरफराज ने पिछले तीन वर्षों में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद मुंबई के इस बल्लेबाज को चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया. इतना ही नहीं, चयन समिति ने कहा कि सरफराज को टीम से बाहर करने का कारण प्रदर्शन से ज्यादा उनकी फिटनेस और व्यवहार है.

भारत की पूर्व महिला टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने चयनसमिति का बचाव किया है. रमन ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये एक वीडियो में कहा, ‘उनके (सरफराज को) शामिल न किये जाने के संबंध में चयन समिति ने कथित तौर पर कुछ विचार व्यक्त किये थे. उनमें से एक को यह लगता है कि उन्हें तेज गेंदबाजी के खिलाफ खेलने की अपनी क्षमता में सुधार करने की जरूरत है और दूसरी बात यह लगती है कि उन्हें अपनी फिटनेस और फील्डिंग में भी सुधार करने की जरूरत है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch