Friday , April 4 2025

दिल्ली आने के बाद अंडरग्राउंड हुई अतीक के भाई अशरफ की पत्नी, कहां हैं बहन और बेटियां?

दिल्ली आने के बाद अंडरग्राउंड हुई अतीक के भाई अशरफ की पत्नी, कहां हैं बहन और बेटियां?प्रयागराज/लखनऊ। अतीक की हत्या के बाद उसकी बीवी शाइस्ता परवीन का अब तक पता नहीं चला है। अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तभी से फरार चल रही है। जैनब के बारे में जांच एजेंसियों को सूचना मिली है कि ये दिल्ली आने के बाद से ही अंडरग्राउंड हो गई हैं। अतीक की बहन और बेटियों के भी दिल्ली आने के बाद से ही अंडरग्राउंड होने का शक है। मामले की जांच में जुटी पुलिस इन सूचनाओं के मद्देनजर दिल्ली में इनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ न तो शाइस्ता परवीन लगी है और ना ही भाई की पत्नी जैनब और बहन का ही कोई पता चला है। इन सभी के फोन भी हत्याकांड के बाद से ही बंद हैं।

उंजेला और मंतशा भी घटना के बाद से ही गायब
दरअसल, अतीक अहमद की बहन आयशा और उसकी दोनों बेटियां उंजेला और मंतशा भी घटना के बाद से ही गायब हैं। उधर जांच में जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डू मुस्लिम कुछ दिनों तक मेरठ में छिपा था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। गुड्डू अपने आका अतीक अहमद के जीजा अखलाक के घर पैसे लेने गया था। आयशा इसी अखलाक की पत्नी है। अखलाक की मेरठ से गिरफ्तारी के बाद ही आयशा अपनी दोनों बेटियों के साथ फरार हो गई थी। वहीं शाइस्ता के फरार होने के बाद से तो उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक दर्जन भर बार छापेमारी भी हो चुकी है।

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch