Friday , November 1 2024

बेवफा SDM! जब ज्योति मौर्य ने आलोक के सामने ही मनीष को बताया था अपना लवर

बेवफा SDM! जब ज्योति मौर्य ने आलोक के सामने ही मनीष को बताया था अपना लवरकहानी फिल्मी लग सकती है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऐसा हुआ है। बिहार-उत्तर प्रदेश की ‘पति, पत्नी और वो’ की कहानी चर्चा में है। इसमें पति आलोक मौर्य, पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य और वो का किरदार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निभाते नजर आ रहे हैं। मामला सरकार से लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है और जांच जारी है। बहरहाल, आलोक यह भी दावा करते नजर आते हैं कि एक मौके पर पत्नी ने ही दुबे को अपना प्रेमी बता दिया था।

आलोक का कहना है कि अब SDM बन चुकीं ज्योति का अफेयर गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट दुबे से जारी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक बता चुके हैं कि उनकी पत्नी के बार-बार लखनऊ जाने के चलते शक हुआ था। उन्होंने बताया था कि दोनों होटल में रातें गुजारते थे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों को होटल से निकलते हुए भी पकड़ा और जब पास जाकर सवाल किए थे तो खुद ज्योति ने ही मनीष को अपना प्रेमी बता दिया था।

कहां से शुरू हुई और कहां बिगड़ी बात
जून में आलोक का पत्रकारों से बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां वह अपनी पत्नी की बेवफाई को लेकर रोते नजर आए। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी और 2015 में जुड़वा बेटियां हुईं। खास बात है कि आम जीवन जी रही ज्योति ने उस साल UPPCS में 16वीं रैंक हासिल की। हालांकि, बाद में तनाव बढ़ा और आलोक ने दावा कर दिया कि दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातें हुई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 2020 में ज्योति और मनीष को रंगे हाथों पकड़ा था।

ज्योति मौर्य के आरोप
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर ज्योति मौर्य भी शांत नहीं हैं। उन्होंने पलटवार किया और कहा कि पति और ससुरालवालों की तरफ से दहेज और फॉर्च्यूनर कार की मांग की जा रही है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए हैं कि शादी के समय आलोक के परिजनों ने सरकारी नौकरी में पद को लेकर भी झूठ कहा था। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है और वह तलाक के लिए आवेदन दे चुकी हैं।

अफसर बनने के बाद बदला रुख?
आलोक दावा कर रहे हैं कि अधिकारी बनने के बाद ज्योति का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, इसपर वह कहती हैं कि यह आलोक का नजरिया हो सकता है। इतना ही नहीं आलोक यह भी दावा कर चुके हैं कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है, जिसपर एसडीएम ने जांच किए जाने की बात कही है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch