Friday , November 22 2024

अखिलेश यादव ने सब्जियों की बढ़ती कीमत पर बीजेपी सरकार को घेरा, बोले- गरीब की थाली अब है खाली

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ‘राज’ में वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है. सपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी मानती है कि महंगाई से मुक्ति पाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि ” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे हैं.यही नहीं अरहर, चना की दाल और आटा-चावल भी महंगा हो गया है.” यादव ने सवाल उठाया कि ‘‘गरीब की थाली अब खाली है. सामान्य परिवार कैसे पाले? लोग क्या खाएं क्या बचाएं?”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch