Friday , November 22 2024

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को नहीं मिलेगी छूट, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप के लिए नहीं होंगे 2 ट्रायल्स

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation Of India) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठने वाले देश के शीर्ष 6 पहलवानों बजरंग पूनिया, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को एशियाई खेलों के लिए होने वाले ट्रॉयल्स में कोई छूट नहीं मिलेगी। इससे पहले तदर्थ समिति ने प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों को ट्रायल्स में सिर्फ एक मैच खेलने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसका काफी विरोध हुआ था।

तदर्थ समिति ने अपने ही प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाला

तदर्थ समिति इसके बाद अपने प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया। तदर्थ समिति का हिस्सा ज्ञान सिंह ने पीटीआई से बातचीत में यह खुलासा किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए एक ही ट्रायल्स होंगे। एशियन गेम्स के लिए भारतीय कुश्ती टीम का चयन करने की समय सीमा खत्म होने में 10 दिन का ही समय शेष है, लेकिन आईओए (IOA) की तदर्थ समिति ट्रायल्स की तारीख तय करने में नाकाम रही।

15 जुलाई है खिलाड़ियों की सूची भेजने की अंतिम तिथि

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों की सूची भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की थी। हालांकि, ओसीए ने भारतीय कुश्ती टीम के लिए 22 जुलाई की तिथि तय की थी, लेकिन एक सप्ताह की अतिरिक्त समय सीमा मिलने के बावजूद तदर्थ समिति सोमवार 10 जुलाई 2023 को चली लंबी बैठक के बाद भी ट्रायल्स की तिथि का फैसला नहीं कर पाई।

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पीटी उषा की शरण में तदर्थ समिति

तदर्थ समिति ने इसके बजाय फैसला किया कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को समय सीमा बढ़ाने के लिए ओसीए से संपर्क करना चाहिए। तदर्थ समिति के एक सदस्य अशोक गर्ग ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा, ‘हमने आईओए अध्यक्ष (पीटी उषा) से अनुरोध किया है कि वह समय सीमा 22 जुलाई से आगे बढ़ाने के लिए ओसीए से आग्रह करें। बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। हमें ओसीए से सकारात्मक जवाब की उम्मीद है।’

11 या 12 जुलाई को फिर हो सकती है तदर्थ समिति की बैठक

अशोक गर्ग ने कहा, ‘हमने तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा से बात की। बाजवा ने कहा है कि वह पीटी उषा को पत्र लिखेंगे। यदि ओसीए समय सीमा नहीं बढ़ाता है तो हम भविष्य की योजना को लेकर मंगलवार या उसके एक दिन बाद बैठक कर सकते हैं।’ तदर्थ समिति का यह कदम उन 6 प्रदर्शनकारी पहलवानों को फायदा पहुंचाने के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने अपनी तैयारियों के लिए अगस्त तक का समय मांगा था।

विनेश, बजरंग, साक्षी को फायदा पहुंचाने के लिए हो रही देरी!

एक कोच ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘साफ है कि आईओए पूरे कुश्ती समुदाय के बारे में नहीं, सिर्फ 6 पहलवानों के बारे में सोच रहा है। स्पष्ट है कि तदर्थ समिति को निर्देश मिले हैं और वह स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रही है।’ तदर्थ समिति के सदस्य ज्ञान सिंह ने कहा, प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों के लिए एक मैच पर कोई चर्चा नहीं हुई। अन्य पहलवानों, उनके कोचों और अभिभावकों के कड़े विरोध के बाद इसे खारिज कर दिया गया।

20 जुलाई के आसपास हो सकते हैं ट्रॉयल्स: ज्ञान सिंह

ज्ञान सिंह ने कहा, ‘अगर हमें अगले कुछ दिनों में ओसीए (OCA) से कोई जवाब नहीं मिलता है तब हम ट्रायल्स की तारीखों की घोषणा करेंगे, जो 20 जुलाई 2023 के आसपास होगी।। प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों के लिए अब एक मैच नहीं होगा। उन्हें (प्रदर्शनकारी पहलवानों को) ट्रायल्स में 3-4 मैच खेलने होंगे। जो भी विजेता होगा उसे एशियाई खेलों के लिए चुना जाएगा।’

अलग-अलग ट्रायल्स के लिए नहीं बचा है समय

ज्ञान सिंह ने यह भी कहा कि एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग ट्रायल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों दोनों के लिए एक ही ट्रायल होगा, क्योंकि दो ट्रायल आयोजित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा है। बेशक, एशियाई खेलों में 6 वजन श्रेणियां हैं और विश्व चैंपियनशिप में 10, इसलिए शेष 4 वजन श्रेणियों के लिए ट्रायल बाद में लिए जाएंगे, लेकिन दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं होगा।’

यह पूछने पर कि क्या 20 जुलाई के आसपास ट्रायल्स में शामिल होने के लिए उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों से संपर्क किया ज्ञान सिंह ने कहा, ‘एक मैच कराने के प्रस्ताव का तदर्थ समिति पर नकारात्मक असर पड़ा, इसलिए हमने उस अध्याय को बंद करने का फैसला किया। एक बार ट्रायल की तारीखों की घोषणा होने के बाद हम उनसे बात करेंगे।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch