दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में शामिल हुए। इस दौरे पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि देश से दूर भारत माता की जय सुनना घर आने जैसा लगता है। इसके अलावा पीएम ने कहा है कि बीते 10-15 सालों में भारत ने यूरोप या अमेरिका की आबादी से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
A warm gesture embodying the spirit of 🇮🇳-🇫🇷 partnership.
PM @narendramodi conferred with the Grand Cross of the Legion of Honour, the highest award in France by President @EmmanuelMacron. pic.twitter.com/OyiHCHMDX2
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 13, 2023
फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित ला सीन म्यूजिकल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा है, “यह स्वागत उल्लास से भर देने वाला है। देश से दूर जब मैं भारत माता की जय का आह्वान सुनता हूँ। कहीं से आवाज आती है नमस्कार, तो ऐसे लगता है जैसे घर आ गया हूँ। हम भारतीय जहाँ भी जाते हैं। एक मिनी इंडिया जरूर बना लेते हैं।”
#WATCH | When I hear 'Bharat Mata Ki Jai' abroad, I feel I have come home, says PM Modi as he begins his address in Paris pic.twitter.com/HdjXgLJhXz
— ANI (@ANI) July 13, 2023
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है, “आज दुनिया एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रही है। आज भारत का सामर्थ्य और भूमिका तेजी से बदल रही है। भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है। पहली बार G20 की अध्यक्षता कर रहे देश के कोने-कोने में 200 से अधिक बैठकें हुईं हैं। G20 समूह भारत की सामर्थ्य को देख मंत्र मुग्ध है। जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद, कट्टरवाद या अन्य चुनौती से निपटने के लिए भारत का अनुभव और प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है। भारत ने कोई भी मौका न गँवाने और एक भी पल व्यर्थ न करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।”
PM ने UPI ट्रांसजेक्शन को लेकर भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के बारे में बात करते हुए कहा, “फ्रांस में भारत के UPI उपयोग को लेकर समझौता हुआ है। जल्द ही इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी। यानि कि अब भारतीय पर्यटक मोबाइल यूपीआई के जरिए एफिल टॉवर में पेमेंट कर पाएगा।”
#WATCH | Today the world is moving towards the new world order. India's role is changing rapidly. India is currently chairing the G20 and the entire G20 group is seeing India's potential: PM Modi pic.twitter.com/4p6hvjygDG
— ANI (@ANI) July 13, 2023
‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा है, “आपने हाल ही में आई UN की रिपोर्ट देखी होगा। उस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 10-15 साल में ही 415 मिलियन यानि लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। आप कल्पना कर सकते हैं यह संख्या पूरे यूरोप की जनसंख्या से भी अधिक है। यह अमेरिका की जनसंख्या से भी कहीं अधिक है।”
#WATCH | A recently published UN report stated that within just 10-15 years, India has brought about 42 crore countrymen out of the poverty line. This is more than the population of Europe, it is more than the population of America: PM Modi while addressing an event of the Indian… pic.twitter.com/9EmciPsHHe
— ANI (@ANI) July 13, 2023
पीएम मोदी ने यह भी कहा है, “पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तो यह तय हुआ था कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को 2 साल का पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा। लेकिन अब यह फैसला लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल का पोस्ट-स्टडी वीजा दिया जाएगा।”
डिनर में शामिल हुए PM मोदी
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के सम्मान में फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी पैलेस’ में डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन से बाहर आकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at Elysee Palace in Paris for the dinner; received by French President Emmanuel Macron and French First Lady Brigitte Macron pic.twitter.com/GjMo4b0EJc
— ANI (@ANI) July 13, 2023