Saturday , November 23 2024

शाहिद अफरीदी का सनसनीखेज दावा, भारत में हुआ था पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस पर हमला

शाहिद अफरीदी का सनसनीखेज दावा, भारत में हुआ था पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस पर हमलापाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में दावा किया है कि 2005 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बस पर पत्थरों से हमला किया गया था। अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान में एक अन्य पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। बता दें, उस दौरान पाकिस्तान की टीम 3 टेस्ट और 6 मैच की वनडे सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थी। टेस्ट सीरीज तो 1-1 से ड्रॉ रही, मगर वनडे सीरीज पर मेहमानों ने 4-2 से कब्जा किया।

शाहिद अफरीदी ने कहा ‘वह हमारे लिए दबाव का क्षण था। हम छक्के-चौके मारते थे और कोई हमारे लिए ताली नहीं बजाता था। अब्दुल रज्जाक को याद हो तो जब हमने बेंगलुरु में टेस्ट मैच जीता था तो हमारी बस पर पथराव हुआ था। दबाव हमेशा रहता है और आपको उस दबाव का आनंद लेना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा ‘लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए, बायकॉट करना चाहिए। मगर मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं। मुझे लगता है कि हमें वहां जाना चाहिए और मैच जीतना चाहिए।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch