लखनऊ। लखनऊ में एलडीए मुख्तार अंसारी, उनके बेटों, भाई अफजाल अंसारी, बहन फहमीदा अंसारी, बहनोई एजाज उर्फ एजाजुल हक की जमीन पर पीएम आवास बनाएगा। प्राधिकरण ने इन लोगों की डालीबाग स्थित कुल 2321.54 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की है। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने 7 जुलाई 2023 को डीएम सूर्यपाल गंगवार को पत्र लिखकर जमीन फ्री उपलब्ध कराने को कहा है।
राजा राममोहन राय वार्ड के डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन में मुख्तार अंसारी, उनके बेटों का बंगला बना था। भाई अफजाल अंसारी का बंगला भी बगल में है। इसके पास बहन, बहनोई का भूखण्ड है। मुख्तार अंसारी और उनके बेटे के बंगलों को वर्ष 2020 में एलडीए ने ध्वस्त कर दिया था। अब करीब तीन वर्ष बाद प्राधिकरण ने इस पर पीएम आवास की योजना बनाई। इसके निर्माण के लिए 2327.54 वर्ग मीटर जमीन मांगी है। यह डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन के खसरा नंबर 93 की जमीन है। डीएम को लिखे पत्र में एलडीए उपाध्यक्ष ने आवास योजना के तहत 72 दुर्बल आय वर्ग के आवास बनाने की बात कही है। प्राधिकरण ने डीपीआर और नक्शा भी तैयार कर लिया है। इन मकानों के साथ परिसर में पार्क, पार्किंग, कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी।
गाजीपुर पुलिस कर चुकी है कुर्क मुख्तार की बहन फहमीदा अंसारी, बहनोई एजाज उर्फ एजाजुल हक का 231.040 वर्ग मीटर का भूखंड भी डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन में है। इसका नंबर 13 सी/4 है। डीएम गाजीपुर ने 14 दिसंबर 2022 को इस भूखंड को कुर्क करने का आदेश किया था। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई में लिखा है यह संपत्ति गैंगस्टर अपराधी एजाज उर्फ एजाजुल हक दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की बेनामी संपत्ति है।
सरकारी निष्क्रांत भूमि पर बने थे बंगले
मुख्तार अंसारी और बेटों के नाम जो बंगले बने थे, या जो जमीन रिश्तेदारों के नाम है वह निष्क्रांत संपत्ति है। खसरा संख्या 93 का क्षेत्रफल 5 बीघा 3 बिस्वा 10 बिस्वांसी था। यह भूमि ग्राम जियामऊ की है। जेड ए खतौनी 1359 फसली में मोहम्मद वसीम एडवोकेट पुत्र नसीम के नाम थी। वसीम साहब के खाते के ऊपर हस्तलिपि में लिखा गया है कि मोहम्मद वसीम पाकिस्तान चले गए हैं। इस पर कस्टोडियन का कब्जा बताया गया है। यह निष्क्रांत संपत्ति के रजिस्टर नंबर 10 के क्रमांक आरएचजेड 1/1 पर निष्क्रांत सम्पत्ति के रूप में है।
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि डालीबाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के 72 फ्लैट बनाने की योजना तैयार की गई है। डीएम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।