राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ‘आप’ के इन ऐलानों से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों की बेचैनी बढ़ गई है। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि ‘आप’ इंडिया गठबंधन छोड़ने का माहौल बना रही है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का भी जिक्र किया और इशारा किया कि भाजपा के कहने पर ‘आप’ ऐसा कर रही है।
बिहार में AAP के लड़ने के ऐलान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इसे गठबंधन से निकलने का संकेत बताया। लंबे समय से ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते रहे दीक्षित ने कहा, ‘मैं लगातार कह रहा हूं कि आप गठबंधन से निकलने का माहौल बना रही है, इसमें क्या है। हम जानते थे कि ऐसा होने जा रहा है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि अमित शाह ने इसे संसद में कहा था कि आम आदमी पार्टी भाग जाएगी। अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कह दिया था कि आम आदमी पार्टी क्या कर सकती है। इसलिए वे ऐसा करेंगे, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।’
उधर, जनता दल यूनाइटेड ने यह कहकर अभी विवाद को टालने की कोशिश की है कि बिहार चुनाव में अभी देरी है और लोकसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन में ‘आप’ भी शामिल है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘बिहार में चुनाव में अभी काफी देर हैं। इंडिया के जो घटक दल हैं उनमें फिलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है, उसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल है।’
गौरतलब है कि ‘आप’ महासचिव संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की है। उन्होंने इस दौरान साफ किया कि उनकी पार्टी बिहार में भी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है और इसके लिए संगठन को मजबूत किया जाएगा। बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार हैं। इन दलों के साथ आम आदमी पार्टी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।