Saturday , May 18 2024

गुरुग्राम में फिर गरजे बुलडोजर, 72 मकान, 20 झुग्गियों समेत दर्जनों अवैध निर्माण गिराए

गुरुग्राम में फिर गरजे बुलडोजर, 72 मकान, 20 झुग्गियों समेत दर्जनों अवैध निर्माण गिराए गुरुग्राम के सेक्टर-52 में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सेक्टर में दो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इसमें 53 टिन शेड, 72 पक्के मकान, 20 झुग्गी शामिल रहे। टीम के अधिकारियों ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी कि दोबारा से कब्जा किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

कुछ लोगों ने दोबारा से टिनशेड बनाकर कब्जा करने की कोशिश की गई। ऐसे लोगों की पहचान करके एफआईआर कराई जाएगी। संपदा अधिकारी ने कहा कि सेक्टर की 12 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। जिसे अब खाली कराया जा चुका है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch