Friday , November 22 2024

बिजली कनेक्शन के लिए 20 हजार रिश्वत मांगने पर जेई निलंबित, ऊर्जा मंत्री की सख्ती

बिजली कनेक्शन के लिए 20 हजार रिश्वत मांगने पर जेई निलंबित, ऊर्जा मंत्री की सख्तीलखनऊ। बिजली कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में शनिवार को लेसा के अमेठी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर अनुपम त्रिपाठी को निलंबित किया गया। ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी से पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपी जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके बाद 08 सितम्बर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिसके बाद 12 सितम्बर को जूनियर इंजीनियर ने फोन पर आवेदक से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी, लेकिन विनय ने पैसा न होने का हवाला दिया। हालांकि जूनियर इंजीनियर ने बाद में 15 हजार रुपये लेकर कनेक्शन देने की बात फाइनल कर ली। इसके बावजूद कनेक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर दिया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch