हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद में से एक बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल मैच में हार मिली है. हालांकि, बजंरग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के दावेदार हैं. उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग बुरी तरह भड़क उठे. पिछले एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग इन खेलों में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था.
बजरंग पुनिया (फ्री स्टाइल 65kg) सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान (AMOUZADKHALILI Rahman) से 1-8 से हार गए हैं. पूरे मुकाबले के दौरान बजरंग कही से भी लय में नहीं लग रहे थे. बजरंग का कोई भी दांव फिट नहीं बैठा. वह एक के बाद एक लगातार प्वाइंट गंवा रहे थे. नतीजतन उनको हार मिली. बजरंग अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. जहां उनका मुकाबला संभवत: जापान के काइकी यामागुची (Kaiki Yamaguchi) से होगा.
बजरंग डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे. उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी.
विशाल कालीरमण ने 65 किग्रा का ट्रायल जीता था और उनके परिवार तथा कई पंचायतों का मानना था कि बजरंग को ट्रायल के बिना इन खेलों में मौका नहीं मिलना चाहिए था. पिछले एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग इन खेलों में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था.
वह ‘लेग डिफेंस’ की अपनी खामी को दूर करने की कोशिश कर रहे थे. किर्गिस्तान में 18 दिनों के अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र से उन्हें लगभग कोई फायदा नहीं मिला.
बजरंग के गोल्ड ना जीतने पर लोग निराश
बजरंग पुनिया जैसे ही सेमीफाइनल खेलने उतरे थे तमाम फैन्स को लग रहा था कि वो ईरानी पहलवान को हराकर सीधे फाइनल में हराएंगे, पर वह हार गए. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यहां तक लिख दिया क्या इसलिए उनको डायरेक्ट एंट्री चाहिए थी. हालांकि कई लोगों ऐसे भी थे, जिन्होंने बजरंग का सपोर्ट किया.
देखो ये बोलते ज्यादा हैं और कुश्ती में कर कुछ पाते नहीं… एक गोल्ड का नाश करवा दिया इससे बढ़िया किसी और को भेजते !!@BajrangPunia https://t.co/Ltt5HUN3CW
— Modi Fan (@modi_fan_hu) October 6, 2023
This is what happens when u spent your time on धरना rather than practice @BajrangPunia
— Satyam Borikar 🏏🏆 (@im_satyam45) October 6, 2023
Is this why Bajrang Punia wanted direct entry without participating in nationals?
— Amit Thadhani (@amitsurg) October 6, 2023
एशियन गेम्स में 6 अक्टूबर को कुश्ती में भारत का प्रदर्शन
बजरंग पुनिया: सेमीफाइनल में हारे: कांस्य पदक मुकाबले के लिए खेलेंगे
अमन: सेमीफाइनल में हारे: कांस्य पदक मुकाबले में खेलेंगे
सोनम: सेमीफाइनल में हार गईं: कांस्य पदक मुकाबले में खेलेंगी
किरण: सेमीफाइनल में हार गईं: कांस्य पदक मुकाबले में खेलेंगी
राधिका: राउंड 1 में एलिमनेट