शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों ने मनिहाल, अलूरा, डीके पोरा गांवों में गश्त के अलावा एक संयुक्त चौकी स्थापित की थी।
तलाशी के दौरान मिले हथियार
पकड़े गए शख्स की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 1 पिस्तौल, एक मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
प्रारंभिक जांच के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि जिला शोपियां में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए उन्हें एक सक्रिय आतंकवादी से हथियार और गोला-बारूद मिला है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।