Friday , November 22 2024

ब्लास्ट से केरल में मर रहे गैर-मुस्लिम, मुख्यमंत्री वामपंथी नेताओं के साथ गाजा को बचाने में जुटे

केरल ब्लास्ट विजयन गाजाकेरल में रविवार (29 अक्टूबर, 2023) को ईसाइयों की एक सभा में जोरदार ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं कई घायल बताए  जा रहे हैं। यह  धमाका कोच्चि के कलामस्सेरी इलाके में एक कन्वेंशन सेंटर में चल रही यहोवा की प्रार्थना सभा में हुआ है। कन्वेंशन सेंटर में 2000 के करीब लोग मौजूद थे मौजूद थे जबकि अभी तक घायलों की संख्या 35 बताई जा रही है। केरल में हाई अलर्ट है।  धमाके  की जाँच के लिए NIA  टीम रवाना हो गई है। एक तरफ जहाँ इसे आतंकी हमले के तौर देखा जा रहा है वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वामपंथी गाजा के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होते नजर आए।

गाजा के समर्थन में प्रदर्शन करते नजर आए मुख्यमंत्री सहित वामपंथी नेता

एक तरफ जहाँ केरल में सुबह से ही एक  के बाद एक ब्लास्ट हो रहे हैं वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पार्टी नेता सीताराम येचुरी सहित सीपीआई-एम के नेता  इजराइल-हमास युद्ध पर एकेजी भवन के बाहर प्रदर्शन करते रहे। मुख्यमंत्री के साथ वामपंथी नेताओं ने गाजा पर इजरायल के नरसंहार और आक्रामकता को रोकने की माँग कर रहे हैं।

बता दें कि केरल के ही मल्लपुरम में 27 अक्टूबर, 2023 को जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग ‘सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट’ द्वारा भी फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली को आतंकी संगठन हमास के नेता राशिद मशेल ने वर्चुअली संबोधित किया था। इस रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और यहूदियों को उखाड़ फेंको’ जैसे नारे लगाए गए थे।और आज इस रैली के दूसरे ही दिन यानी 29 अक्टूबर को केरल में ब्लास्ट हुआ है।

कब हुआ विस्फोट

कलामस्सेरी के सी. आई. विबिन दास ने कहा कि पहला विस्फोट सुबह लगभग 9 बजे हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 35 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया  गया है. वहीं कहा जा रहहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह ब्लास्ट एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ है। यहाँ आयोजित तीन दिवसीय यहोवा विटनेस सम्मेलन के तीसरे दिन का कार्यक्रम चल रहा था।

पुलिस को फोन कर माँगी मदद

ब्लास्ट के संबंध में आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि, केरल पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे विस्फोट के बाद पुलिस के पास मदद के लिए फोन आने लगा था। तुरंत ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

NIA  करेगी जाँच

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लिया है। वहीं ब्लास्ट की जाँच के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की फॉरेंसिक टीम,  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉयड मौके पर पहुँच गए हैं। वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की है। गृहमंत्री शाह ने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

क्या है यहोवा प्रार्थना सभा

दरअसल, यहोवा प्रार्थना सभा या यहोवा विटनेस (Jehovah’s Witnesses) ईसाई धर्म का एक पंथ है, जिसकी धार्मिक मान्यताएँ मुख्यधारा की ईसाईयत से थोड़ी अलग होती हैं। वैश्विक स्तर पर इसके कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज़्यादा होती है। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से बाइबल-आधारित बातचीत, नाटक और उनके प्रचार कार्य के वीडियो शामिल होते हैं।

हमास के नेेता ने केरल की रैली को किया था संबोधित

गौरतलब है कि आतंकी संगठन हमास के एक बड़े नेता खालिद मशेल ने जमात-ए-इस्लामी की एक रैली को मल्लपुरम में वर्चुअली संबोधित किया था। हालाँकि, हमास नेता के संबोधित और इस कथित विस्फोट के बीच आपसी संबंध है या नहीं है, यह बात जाँच के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन, अगर यह आतंकी हमला है तो इसके तार बहुत दूर तक जुड़े हो सकते हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch