Friday , October 4 2024

पाकिस्तान टीम में सबसे बड़ा भूचाल, बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. (Getty)वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है. बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम इस बार भारत की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में उतरी थी.

पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उसने 9 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते थे और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. बाबर खुद भी बैटिंग में खास कमाल नहीं दिखा सके थे. ऐसे में कई दिग्गजों और फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी.

बाबर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. उन्होंने पहली बार मिली कप्तानी के वाकये को याद किया और कहा कि आज तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. हालांकि उन्होंने बताया है कि वो तीनों फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे.

बाबर ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया लिखा?

बाबर ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे वह पल अच्छी तरह से याद है जब 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था. पिछले चार सालों में मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव को बनाए रखने का लक्ष्य रखा.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर-1 स्थान पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजमेंट के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था. मैं इस सफर के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’

बाबर ने कहा, ‘मैं आज तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. यह एक कठिन फैसला है लेकिन मैं समझता हूं कि ये फैसला लेने का सही समय है. मैं तीनों फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा. नए कप्तान और टीम को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे ये अहम जिम्मेदारी दी.’

इमरान के बाद दूसरे सफल कप्तान हैं बाबर

बता दें कि बाबर आजम ने अब तक 134 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है. इस दौरान 78 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 44 मैच हारे हैं. 1992 के वर्ल्ड कप विजेता इमरान खान के बाद बाबर दूसरे सबसे सफल पाकिस्तानी कप्तान हैं.

बाबर आजम की कप्तानी का रिकॉर्ड

टेस्ट मैच: 20
जीते: 10
हारे: 6
ड्रॉ: 4

वनडे मैच: 43
जीते: 26
हारे: 15
टाई: 1
बेनतीजा: 1

टी20 इंटरनेशनल मैच: 71
जीते: 42
हारे: 23
बेनतीजा: 6

बाबर से पहले भी दो पड़े इस्तीफे हो चुके हैं

बता दें कि वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के कारण बीच टूर्नामेंट में ही रिएक्शन आना शुरू हो गया था. सबसे पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन पर हितों के टकराव का आरोप भी है. इसके बाद जब पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर लौटी, तो बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब बाबर ने भी कप्तानी छोड़ दी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch