Friday , November 22 2024

प्राण प्रतिष्ठा को दीपोत्सव पर्व के रूप में मनाएग सिंधी समाज

आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाले कार्यक्रम के लिए सिंधी समाज के एक बैठक शिव शांति आश्रम में संपन्न हुई जिसमें पूरे समाज ने एक स्वर से सहमति जताई कि इस पर्व को दीपोत्सव पर्व के रूप में मनाया जाएगा प्रत्येक सिंधी समाज के घर में दीपावली की भांति दिए वह रंगोली बनाई जाएगी बैठक में महत्वपूर्ण है और लिया गया की एक शोभा यात्रा का आयोजन 20 जनवरी दिन शनिवार को सिंधी स्कूल आलमबाग से अवध चौराहे होते हुए संत कंवर राम चौराहे आलमबाग में इसका समापन होगा शिव शांति आश्रम में भी 22 तारीख को सुबह रामलाल की एक भव्य यात्रा निकल जाएगी शिव शांति आश्रम योग परिवार द्वारा सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठानों में भंडारों का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य की सहभागिता होगी इसी क्रम में 22 जनवरी को सिंधी समाज के सभी पवित्र स्थान पर सुंदरकांड का पाठ एवं इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे बैठक में उपस्थित शिव शांति आश्रम के सचिव किशन लाल जी श्री नानक चंद लखमानी जी मुरलीधर आहूजा जी श्री मोहन दास लाधनी जी तरुण संगवानी जी सत्येंद्र भवानी जी राजाराम जी प्रेम कृपलानी जी अतुल राजपाल जी संतराम चंदवानी जी राजू जसवानी मनोज पंजाबी दर्पण लखमानी वा सिंधी समाज के कई वरिष्ठ उपस्थित रहे

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch