Tuesday , May 7 2024

अगर मोदी पीएम ना होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता: कांग्रेस नेता

अगर मोदी पीएम ना होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता: कांग्रेस नेताअयोध्या में रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के बीच कांग्रेस के एक नेता ने राममंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो राममंदिर नहीं बन पाता। राममंदिर के लिए पीएम मोदी की तारीफ करने वाले नेता हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की वजह से कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना भी कर चुके हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘सरकारें आईं, कितनी सरकारें आईं, कितने प्रधानमंत्री आए, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, संत-महात्माओं के बड़े बलिदान हैं। बड़ा लंबा संघर्ष है, लेकिन यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता।’

निष्कासन क्या, राम के नाम पर सिर कटाने को तैयार: कृष्णम
राममंदिर के मुद्दे पर पार्टी के रुख से अलग बयान दे रहे प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह राम के नाम पर सिर कटाने को तैयार हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा , ‘भगवान राम के नाम पर मैं अपना सर कटाने को तैयार हूं निष्‍कासन क्‍या चीज है और भगवान राम के नाम पर अगर मेरा बलिदान होता है तो इससे बड़ा मेरा और क्‍या सौभाग्‍य हो सकता है। सवाल राजनीति का नहीं, सरकारों का नहीं। सरकारें आएंगी जाएंगी, सत्ता आएगी जाएगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी। लेकिन हमेथा थे, हैं और रहेंगे। मुझे कोई किसी दल से निकाल सकता है, लेकिन जनता के दिल से नहीं। जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch