Wednesday , October 9 2024

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर U19 विश्व कप फाइनल में बनाई जगह, सचिन-उदय चमके

Ind vs SA U19 World Cup Semifinal : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर U19 विश्व कप फाइनल में बनाई जगह, सचिन-उदय चमकेभारत ने आईसीसी मेंस अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन सचिन और उदय सहारन के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 7 गेंद शेष रहते फाइनल का टिकट कटाया। भारत की ओर से सचिन ने 96 और उदय ने 81 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ट्रिस्टन, मफाका ने 3-3 विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुरुआती 10 ओवर के भीतर ही स्टीव स्टॉक (12) और डेविड टीगर (00) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (60 रन पर तीन विकेट) ने आउट किया। प्रिटोरियस और सेलेट्सवेन ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संभाला। इन दोनों ने हालांकि 22 से अधिक ओवर खेले।

बाएं हाथ के स्पिनरों स्वामी पांडे (38 रन पर एक विकेट) और मुशीर खान (43 रन पर दो विकेट) ने ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया के साथ मिलकर सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम की रन गति पर अंकुश लगाया।

प्रिटोरियस ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने के बाद मोलिया पर मिडविकेट पर छक्का जड़ा लेकिन मुशीर की गेंद पर मिडविकेट पर मुरुगन अभिषेक ने उनका शानदार कैच लपका। सेलेट्सवेन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी की गेंद पर एक रन के साथ 90 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

India U19 vs South Africa U19 Semifinal Live Updates

SA U19 244/7 (50)

IND U19 248/8 (48.5)

9:20 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया है। सचिन ने 96 रन और उदय ने 81 रन की पारी खेली।

8:55 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 28 रन चाहिए। उदय 71 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:42 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: सचिन 95 गेंद में 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत को जीत के लिए 41 रन चाहिए।

8:20 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: सचिन शतक के करीब पहुंच गए हैं। भारत को जीत के लिए 72 गेंद में 71 रन चाहिए।

7:56 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: उदय सहारन और सचिन के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। सचिन 70 और उदय 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:40 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। सचिन अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

7:02 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: 12वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा है। प्रियांशु मोलिया 10 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए।

6:45 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए हैं।

6:08 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। मुशीर 12 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।

5:40 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं।

5:10 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए हैं।

4:50 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: रिचर्ड 100 गेंद में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। नमन तिवारी ने उन्हें आउट किया।

4:24 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी। डेवन सात गेंद में तीन रन ही बना सके।

3:56 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: मुशीर खान ने ओलिवर को आउट करके अफ्रीका को चौथा झटका दिया है। ओलिवर  34 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

3:34 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: प्रीटोरियस 102 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मुशीर खान ने उन्हें आउट किया।

3:05 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं।

2:50 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरियस ने 59 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया है। रिचर्ड और प्रीटोरियस के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है।

2:24 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका को नौवें ओवर में दूसरा झटका लगा है। प्रिटोरियस 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1:58 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को पहली सफलता राज लिंबानी ने दिलाई। उन्होंने स्टॉक को 14 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वे खतरनाक दिख रहे थे।

1:52 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को पहले विकेट की तलाश है। साउथ अफ्रीका की टीम की धीमी शुरुआत हुई है। हालांकि, विकेट अभी नहीं गिरा है।

1:35 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। प्रिटोरियस और स्टॉक बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहले ओवर में एक रन लिया।

1:05 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Scoreभारत U19 की प्लेइंग XI

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

दक्षिण अफ्रीका U19 की प्लेइंग XI

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका

1:05 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटना चाहेगी।

12:55 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: सेमीफाइनल मुकाबले में थोड़ी ही देर में टॉस होगा।

12:30 PM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें टूर्नामेंट की अजेय हैं, लेकिन एक का विजयरथ आज रुक जाएगा।

11:50 AM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score– सेमीफाइनल मैच में टॉस एक बजे होगा। इसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होगा।

11:30 AM – Ind U19 vs SA U19 LIVE Score– वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के लिए साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा।

भारत U19 की संभावित प्लेइंग इलेवन

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे और आराध्या शुक्ला

साउथ अफ्रीका U19 की संभावित प्लेइंग इलेवन

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, रोमाशन पिल्ले, जुआन जेम्स (कप्तान), रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना और क्वेना मफाका

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch