Saturday , November 23 2024

यूपी में फूलों की फोटो लगाकर खुले बैंक खाते और लूट लिया किसानों का सरकारी अनुदान

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां फूल के फोटो लगाकर बैंकों की मिलीभगत से सैकड़ों फर्जी खाते खोले जाने का प्रकरण खुला है.

हमारे पास 24 और 23 पेज की अलग-अलग पीडीएफ भेजी गई है, जिसमें फूलों की फोटो लगाकर खाता खुलवाया गया है. बताया जा रहा है कि इन खातों के जरिए किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान की राशि को मंगवाकर हड़प लिया जा रहा है.

मामले की जानकारी होने के बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ये पूरा का पूरा गोलमाल बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा किया गया है. इस मसले पर हर कोई बोलने से कन्नी काट रहा है.
फिलहाल आप नीचे फूलों की फोटो लगाकर खुले खातों के कागज देखिए और जनता के साथ की जा रही संगठित लूट की खुशबू लेते रहिए..

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch