Tuesday , January 28 2025

सीबीआई ने ईडी के अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की ले रहा था रिश्वत

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को सीबीआई ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपीअधिकारी की पोस्टिंग ईडी हेडक्वॉर्टर में है।

ईडी अधिकारी रिश्वत...- India TV Hindiनई दिल्ली। सीबीआई ने आज प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस अधिकारी की पोस्टिंग ईडी हेडक्वॉर्टर में है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी का नाम संदीप यादव है और वह ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है।

आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक ज्वैलर ने सीबीआई से उक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी दिल्ली के ईडी हेडक्वॉर्टर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने संजय यादव नाम के इस अधिकारी को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch