Thursday , December 5 2024

कन्नौज रेपकांड में बड़ा खुलासा, बुआ कर रही थी पहरेदारी, कमरे में थे सपा नेता नवाब सिंह और नाबालिग

यूपी के चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख की मदद करने वाली पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

कन्नौज रेपकांड में बड़ा खुलासा, बुआ कर रही थी पहरेदारी, कमरे में थे सपा नेता नवाब सिंह और नाबालिगउत्तर प्रदेश कब बहुत चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। किशोरी से रेप के आरोप में जेल गए सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की सह आरोपित किशोरी की बुआ को आखिरकार सात दिन की तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l बुआ से पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है l वहीं पूछताछ में बुआ ने कई राज उगले हैं l किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में मुख्य साजिशकर्ता बुआ ही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ में बुआ ने पूरी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि पिछले 6-7 साल से नवाब सिंह यादव से उसके शारीरिक संबंध थे। उसे रात नवाब ही ने उसे फोन कर बुलाया था जहां उसकी भतीजी से रेप किया। बुआ पहरेदारी कर रही थी।

बता दें कि विगत 12 अगस्त को सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नसरापुर स्थित डिग्री कालेज के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था l नवाब सिंह पर किशोरी ने रेप का आरोप लगाया है l वहीं इस मामले में किशोरी को नवाब सिंह यादव के पास ले जाने में उसकी बुआ की संलिप्तता सामने आई थी l मामले में किशोरी के बयान और उसके माता पिता के आरोपों के आधार पर बुआ को सह आरोपित बनाया था l वारदात के दूसरे दिन ही मामले में साजिश का आरोप लगा बुआ गायब हो गई थी l पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी l दिल्ली से लेकर कई जिलों में पुलिस की टीम उसकी खाक छान रही थी l इधर पुलिस को बुआ के तिर्वा क्षेत्र में होने का इनपुट मिला l पुलिस ने जाल बिछाया और बुआ को तिर्वा क्षेत्र से बीती शाम गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने बुआ से पूछताछ की जिसमें उसने कई राज उगले हैं l पुलिस ने बुधवार को उसका मेडिकल कराते हुए जेल भेज दिया है l

पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया कि उसके नवाब सिंह यादव के साथ कई साल से संबध थे l वारदात के दूसरे दिन जब पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई थी तब बुआ को आरोपित नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसे का प्रलोभन देकर बयान बदलने को कहा था l इसी के चलते बुआ ने मामले को साजिश बताते हुए कुछ लोगों के नाम लिए थे l

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch