Thursday , September 19 2024

तलवारबाजी प्रतियोगिता में ऑस्ट्रिया की ब्रगर लिली ने जीता मुकाबला

नई दिल्ली। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत में आयोजित तलवारबाजी मुकाबले का आज समापन हो गया। इस एसोसिएशन द्वारा भारत में आयोजित इस पहली अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 सितंबर को नई दिल्ली के के.डी. जाधव एरीना, आई.जी. स्टेडियम में किया गया, जिसमें भारत, नेपाल और ऑस्ट्रिया के 58 तलवारबाजों ने अपना हुनर दिखाया। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत में फेंसिंग खेल के लिए आधिकारिक गवर्निंग बॉडी है और देश भर में इस खेल के प्रचार और विकास के लिए काम करता है। इस अवसर पर एफआईआई के महासचिव राजीव मेहता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, ” इस टूर्नामेंट के प्रति लोगों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला हर। हमें उम्मीद है कि ऐसी प्रतियोगिताओं से देश में तलवारबाजी को काफी प्रोत्साहन मिल सकता है। “यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ (एफआईई) की ग्लोबल सैटेलाइट इवेंट सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें दर्शकों को कौशल और रोमांचक खेल देखने का मौका मिला। आज का फाइनल मुकाबला भारत की तलवारबाज वाइकहोम सोनिया देवी और ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी ब्रगर लिली के बीच हुआ,जिसमें ऑस्ट्रिया की ब्रगर लिली विजेता बनी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch