Thursday , February 20 2025

महाकुंभ: 50 करोड़ से अधिक भक्तों ने किया संगम स्नान, 4 विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

दिव्य और भव्य महाकुंभ का आज 34वां दिन है. वीकेंड होने के कारण आज घाटों पर ज्यादा भीड़ है. तड़के से ही काफी संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं. रविवार को भी भीड़ उमड़ेगी. महाकुंभ मेले की शुरुआत से अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ अब सबसे बड़ा समागम बन चुका है. वहीं संगम नगरी में उमड़ रही भीड़ के कारण आठवीं तक के स्कूल आज भी बंद रहेंगे. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. संगम स्टेशन भी रविवार तक बंद रहेगा. मेले में कई विश्व कीर्तिमान भी बन रहे हैं. 14 फरवरी को 15000 कर्मचारियों ने गंगा घाट पर 10 किलोमीटर तक सफाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसी कड़ी में आज भी 300 कर्मचारी नदी में उतरकर सफाई अभियान चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. वहीं सुबह से अब तक 92 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch