संभल के सीओ अनुज चौधरी होली पर अपने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को इस बारे में साफ चेतावनी भी दे दी। रामगोपाल ने अनुज चौधरी के बयान पर यहां तक कह दिया कि व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे। पहले भी अपने बयानों और कार्यों के कारण अनुज चौधरी चर्चा में रहे हैं। कभी वर्दी में ही शोभायात्रा में हनुमान जी की गदा लेकर चलने को लेकर तो कभी मंच से भजन को लेकर उन पर निशाना साधा गया है। अब नए मामले में होली को लेकर मुसलमानों को दिया गया उनका सुझाव वायरल है।
रामगोपाल यादव से जब अनुज चौधरी के इसी बयान को लेकर सवाल हुआ तो रामगोपाल बिना लाग लेपट यहां तक बोल गए कि संभल में दंगा उन्होंने ही कराया था। सभी ने देखा है कि वह गोली चलाओ गोली चलाओ चिल्ला रहे थे। उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। रामगोपाल ने कहा कि सत्ता बदलते ही ऐसे लोगों की जगह जेल में होगी।
रामगोपाल यादव ने महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक परिवार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि यह सौ प्रतिशत गलत है। इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा? एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है। झूठ बोलने की आदत है, ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं। गौरतलब है कि इस नाविक के बारे में सीएम योगी ने विधानसभा में लोगों को जानकारी दी थी।