Sunday , March 9 2025

रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स की चकरी… भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीती चैम्पियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम.भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी.

भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है.

रोहित की तूफानी पारी, श्रेयस-राहुल ने भी दिखाया दम

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी. इस साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा ज्यादा आक्रामक मूड में नजर आए. रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी कर ली. वहीं गिल ने धीमी बल्लेबाजी की. भारत का पहला विकेट 19वें ओवर में गिरा, जब मिचेल सेंटनर ने गिल को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करा दिया. गिल ने 1 छक्के की मदद से 50 बॉल पर 31 रन बनाए. इसके बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

फिर भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दियाा, जो बड़ा शॉट मारने की कोशिश में रचिनन रवींद्र की बॉल पर स्टम्प आउट हो गए. रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 122 रन था. रोहित के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को संभाला. श्रेयस अय्यर अनलकी रहे कि वो अपनी फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए.

श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. श्रेयस को मिचेल सेंटनर ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. फिर भारत ने अक्षर पटेल (29) का भी विकेट खो दिया, जो ब्रेसवेल की बॉल पर विलियम ओरोर्के को कैच थमा बैठे. श्रेयस अय्यर के आउट होने के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 203 रन था. यहां से केएल राहुल ने शानदार 34 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (254/6, 49 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा स्टम्प लैथम, बोल्ड रचिन रवींद्र 76
शुभमन गिल कैच फिलिप्स, बोल्ड मिचेल सेंटनर 31
विराट कोहली LBW माइकल ब्रेसवेल 01
श्रेयस अय्यर कैच रवींद्र, बोल्ड मिचेल सेंटनर 48
अक्षर पटेल कैच ओरोर्के, बोल्ड माइकल ब्रेसवेल 29
केएल राहुल नाबाद 34
हार्दिक पंड्या कॉट एंड बोल्ड काइल जेमिसन 18
रवींद्र जडेजा नाबाद 9

विकेट पतन: 105-1 (शुभमन गिल, 18.4 ओवर), 106-2 (विराट कोहली, 19.1 ओवर), 122-3 (रोहित शर्मा, 26.1 ओवर), 183-4 (श्रेयस अय्यर, 38.4 ओवर), 203-5 (अक्षर पटेल, 41.3 ओवर), 241-6 (हार्दिक पंड्या, 47.3 ओवर)

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में शतकीय ओपनिंग साझेदारी
141 – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (भारत) Vs न्यूजीलैंड, नैरोबी, 2000
128- अजहर अली और फखर जमां (पाकिस्तान) Vs भारत, द ओवल, 2017
105- रोहित शर्मा और शुभमन गिल (भारत) Vs न्यूजीलैंड, दुबई, 2025

न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल-मिचेल ने जड़े अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी के दौरान कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही. रचिन रवींद्र और विल यंग ने मिलकर 7.5 ओवरों में 57 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान रवींद्र का कैच पहले मोहम्मद शमी और फिर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा. भारत को आखिरकार पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई, जिन्होंने विल यंग (15) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी. रवींद्र ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. कुलदीप ने इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को भी चलता किया, जो रिटर्न कैच थमा बैठे.

केन विलियमसन (11) के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था. इसके बाद डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने कीवी पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की. रवींद्र जडेजा ने लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. 108 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.

ग्लेन फिलिप्स स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गुगली को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. फिलिप्स ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 52 गेंदों पर 34 रन बनाए. फिलिप्स के आउट होने के कुछ देर बाद डेरिल मिचेल ने 91 गेंदों पर फिफ्टी कर ली. मिचेल कुल मिलाकर 63 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल ने 101 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए. मिचेल को मोहम्मद शमी ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

यहां से माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहेय ब्रेसवेल ने कप्तान मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े. सेंटनर 8 रन बनाकर रनआउट हुए. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (251/7, 50 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
विल यंग LBW वरुण चक्रवर्ती 15
रचिन रवींद्र बोल्ड कुलदीप यादव 37
केन विलियमसन कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव 11
डेरिल मिचेल कैच रोहित, बोल्ड मोहम्मद शमी 63
टॉम लैथम LBW रवींद्र जडेजा 14
ग्लेन फिलिप्स बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 34
माइकल ब्रेसवेल नाबाद 53*
मिचेल सेंटनर रनआउट 8
नाथन स्मिथ नाबाद 0*

विकेट पतन: 57-1 (विल यंग, 7.5 ओवर), 69-2 (रचिन रवींद्र, 10.1 ओवर), 75-3 (केन विलियमसन, 12.2 ओवर), 108-4 (टॉम लैथम, 23.2 ओवर), 165-5 (ग्लेन फिलिप्स, 37.5 ओवर), 211-6 (डेरिल मिचेल, 45.4 ओवर), 239-7 (मिचेल सेंटनर, 49 ओवर)

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया था. दूसरी ओर कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. भारतीय टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी, जिसने उसे पिछले दो मैचों में जीत दिलाई थी. भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है. दूसरी ओर कीवी टीम में तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ की एंट्री हुई. मैट हेनरी इंजरी के चलते इस मुकाबले से बाहर रहे.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

भारत-न्यूजीलैंड H2H
कुल वनडे मैच: 120
भारत जीता: 62
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा:7
टाई:1

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया
2025 भारत न्यूजीलैडं को 4 विकेट से हराया

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch