पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में अब राजनीति पूरी तरह से जोर पकड़ रही है. इस मामले में विपक्ष लगातार सत्तापक्ष को घेर रही है. विपक्ष नेता तेजस्वी यादव इस मामले में नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं और हमलावर हो रहे हैं. इस मामले के कथित रूप से मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और सरकार के संबंधों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
ब्रजेश ठाकुर के साथ नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है. और इस पर विपक्ष निशाना भी साध रहा है. तस्वीरों को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. यहां तक की इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. वहीं, इससे पहले समाज कल्याण विभाग के मंत्री से भी इस्तीफे की मांग हो रही है.
दूसरी ओर अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें ब्रजेश ठाकुर के साथ तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तस्वीर भी वायरल हो गई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अब विपक्ष पर भी हमला बोला जा रहा है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार से भी पहले लालू यादव से उनके संबंध अच्छे थे और उन्हें सरकारी अनुदान दिया जा रहा था. ऐसे में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई है.
ये है मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह काण्ड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर …और उसका हाथ प्यार से थामे चवनिया मुस्कान के साथ सामाजिक न्याय के मसीहा और तेजस्वी यादव के पिता श्लालू प्रसाद यादव।
यह 1988 से चल रहा है और 92 लालू जी के मुख्यमंत्री काल से ही इसे सरकारी अनुदान मिल रहा है pic.twitter.com/CTpFybUv4F— Santosh Ranjan Rai (@SantoshRanjan_) August 1, 2018
The photo in question dates back to 1990s. Brijesh Thakur seems to be a reporter then. He didn’t even have an NGO. They’re just trying to divert attention by highlighting this photo: Tejashwi Yadav on Lalu Yadav’s photo with #Muzaffarpur shelter home case accused Brijesh Thakur pic.twitter.com/TK39TgqQGz
— ANI (@ANI) August 2, 2018
वहीं, इस तस्वीर पर तेजस्वी यादव ने सफाई दी है कि जो फोटो वायरल हुआ है वह 1990 के दशक का है और ब्रजेश ठाकुर एक संवाददाता प्रतीत हो रहे हैं. साथ ही उनके पास उस समय गैर सरकारी संगठन भी नहीं था. उन्होंने कहा कि तस्वीर हाइलाइट कर सरकार ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.
Against heinous Institutional mass rape in Muzaffarpur sponsored & protected by Nitish government, we will stage a Dharna on Saturday, 4th August at Jantar-Mantar.
Request all to attend.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 2, 2018
अब तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ और मुजफ्फरपुर मामले में आगामी 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीट पोस्ट में दी है. उन्होंने सभी से इस धरने में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है.