Saturday , April 20 2024

Twitter पर कर दी भारतीय गेंदबाज की तारीफ, पाकिस्तानी महिला पत्रकार की आ गई शामत

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन 60 रन देकर चार विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करने पर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पाकिस्तानी महिला पत्रकार जैनब अब्बास ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले भविष्यवाणी करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि अश्विन ने अभी तक सही गति से गेंदबाजी की है, उनके लिए अभी पूरा दिन है और वे अपना बेस्ट देंगे. जैनब के इस ट्वीट पर पाकिस्तनी ट्विटर यूजर्स विरोध जताने लगे.

बता दें कि आर अश्विन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम इंग्लैंड पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन ही बना सकी थी. इस 31 साल के भारतीय गेंदबाज ने अभी तक 58 टेस्ट में 316 विकेट चटकाए हैं.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने और अपने गेंदबाजी एक्शन में जरा सा फेरबदल करने से उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 से 18 महीनों मैंने काफी समय क्लब क्रिकेट खेलने में लगाया है. मैं अपने एक्शन को थोड़ा सरल करने पर काम कर रहा था और मैं इसमें कारगर रहा.’

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),  करुण नायर, रवींद्र जडेजा,  हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin