नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन 60 रन देकर चार विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करने पर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पाकिस्तानी महिला पत्रकार जैनब अब्बास ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले भविष्यवाणी करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि अश्विन ने अभी तक सही गति से गेंदबाजी की है, उनके लिए अभी पूरा दिन है और वे अपना बेस्ट देंगे. जैनब के इस ट्वीट पर पाकिस्तनी ट्विटर यूजर्स विरोध जताने लगे.
Ashwin has bowled beautifully so far at the right pace,might be a long day for him considering the bounce on day one #ENGvIND
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) August 1, 2018
बता दें कि आर अश्विन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम इंग्लैंड पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन ही बना सकी थी. इस 31 साल के भारतीय गेंदबाज ने अभी तक 58 टेस्ट में 316 विकेट चटकाए हैं.
Q hum Pakistani humesha Indian sports aur flimon ko itna overacting tarkey sa pash kartay hen…
Why…— shero (@shero68624226) August 1, 2018
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने और अपने गेंदबाजी एक्शन में जरा सा फेरबदल करने से उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 से 18 महीनों मैंने काफी समय क्लब क्रिकेट खेलने में लगाया है. मैं अपने एक्शन को थोड़ा सरल करने पर काम कर रहा था और मैं इसमें कारगर रहा.’
Bs kr dy india ki TC
IPL ky liye bolana phr b ni— Waqas Rasheed (@WaqasRockey) August 1, 2018
He is not a right bowler zanib
— shahbaz (@shahbaz26551760) August 1, 2018
Chali Ja India agr ziada pasand hen to
— Bilal Khan (@Bilal07x) August 2, 2018
Tu hypocrite Hai.. You always tweet when Indian team is struggling or losing.. I wished you team when the Indian team is winning or in a dominating position. Get a life 🙂
— Shushil Mishra (@SushilKMishra6) August 1, 2018
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.