नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार रात दुबई जाने वाले एयर इंडिया का एक विमान खराब हो जाने से 150 यात्री कई घंटे फंसे रहे. गुस्साए यात्रियों ने एयर इंडिया के स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बताया नहीं जा रहा कि कब तक फ्लाइट टेक ऑफ करेगी.
मुंबई से दुबई के लिए एयर इंडिया की इस फ्लाइट को रात आठ बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर विमान में तकनीकी खामा का पता चला. इस पर उड़ान रोककर दिक्कत को दूर करने का प्रयास किया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद भी विमान ठीन नहीं हो सका. घंटों इंतजार के बाद 150 यात्रियों का धैर्य भी टूटने लगा. कई यात्रियों ने एयर इंडिया के स्टाफ पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
यात्रियों का कहना है कि स्टाफ से विमान के उड़ान भरने से संबंधित सवाल पूछने पर उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. ना ही उन्हें ये बताया गया कि विमान ठीक होने में कितना समय लगेगा. कई घंटे इंतजार के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना है कि अगर विमान में देरी है तो उन्हें टिकट का पैसा वापस कर दिया जाए. इस बीच खबर है कि सुबह एयर इंडिया ने कहा है कि फ्लाइट को जल्द ही रवाना किया जाएगा.