Friday , November 22 2024

विराट कोहली बने टेस्ट क्रिकेट के नए बॉस, स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को हटा कर पहली बार आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कब्जा किया है.  कोहली 934 रेटिंग पॉइंट लेकर शीर्ष पर हैं जबकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ 929 रेटिंग पॉइंट लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

ICC

@ICC

KOHLI IS NO.1@imVkohli has overtaken Steve Smith to become the new No.1 batsman in @MRFWorldwide ICC Test Rankings.

He is the first Indian since @sachin_rt to get there.

READ ⬇️http://bit.ly/KohliNo1 

आईसीसी टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज

1    विराट कोहली       भारत  –  934

2    स्टीव स्मिथ     ऑस्ट्रेलिया  –  929

3    जो रूट       इंग्लैंड  –  865

4    केन विलियमसन  न्यूजीलैंड –   847

5    डेविड वॉर्नर      ऑस्ट्रेलिया  –  820

6    चेतेश्वर पुजारा      भारत  –  791

7    दिमुथ करुणारत्ने    श्रीलंका   – 754

8    दिनेश चांडीमल    श्रीलंका –   733

9    डीन एल्गर    दक्षिण अफ्रीका  –  724

10    एडेन मार्कराम        दक्षिण अफ्रीका  –  703

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने साल 1979 में 916 रेटिंग अंक हासिल किए थे.

टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट रेटिंग वाले भारतीय (बल्लेबाजी रैंकिंग)

934 – विराट कोहली, साल 2018*

916 – सुनील गावस्कर, साल 1979

898 – सचिन तेंदुलकर , साल 2002

892 – राहुल द्रविड़ , साल 2005

वहीं कोहली आईसीसी के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनने वाले 7वें भारतीय हैं. उनसे पहले 6 भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं.  कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर यह गौरव हासिल कर चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin