Sunday , November 24 2024

मुजफ्फरपुर कांड: ब्रजेश ठाकुर की कॉल डिटेल से खुलासा, रसूखदार लोगों से था संपर्क

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बड़ी लीड मिली है. सीबीआई जांच टीम को रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर कॉल डिटेल्स मिल गई हैं, जिसके आधार पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी.

कॉल डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर सीबीआई ठाकुर से पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स मिली हैं. बड़ी बात ये है कि तीनों मोबाइल में तमाम फोन कॉल्स ऐसी हैं जो साफ करती हैं कि ठाकुर मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक कई सफेदपोश लोगों के संपर्क में रहता था.

बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर से सीबीआई अब इन कॉल्स के आधार पर बातचीत का ब्योरा मांगेगी. इसके अलावा सीबीआई को कुछ और अहम सबूत भी मिले हैं. जांच टीम ने समाज कल्याण विभाग से ठाकुर के एनजीओ से जुड़े पांच साल के दस्तावेज मांगे थे, जो उसे मिल गए हैं.

इसके बाद सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि ब्रजेश ठाकुर के तमाम एनजीओ को फंड देने के लिए नियमों पर ताक पर रखा गया. अहम सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से पूछताछ के लिए संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

माना जा रहा है कि कॉल डिटेल्स और फंड में नियमों के उल्लंघन की बात सामने आने के बाद ब्रजेश ठाकुर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. साथ ही विपक्ष ब्रजेश ठाकुर पर सत्ता से सांठ-गांठ के जो आरोप लगा रहा है, उसे भी बल मिल सकता है.

बता दें कि बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों में से 34 के साथ रेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर समेत दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार पर ब्रजेश ठाकुर को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही वो ब्रजेश ठाकुर को नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं से संरक्षण मिलने का आरोप भी लगा रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों को सजा दिए जाने की बात कही है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin